Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

गुरु नानक देव जी का इतिहास- History of Guru Nanak Dev ji

गुरु नानक देव जी का सम्पूर्ण इतिहास History of Guru Nanak Dev ji in Hindi गुरु नानक देव जी का जन्म (Birth of Guru Nanak Dev ji):- गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु थे और इनका जन्म 15 अप्रैल 1469 ई. को पाकिस्तान के जिल्हा शेखुपुरा के गांव तलवंडी में हुआ था|जिसको आजकल ननकाना साहिब बोले जाता है| गुरु नानक देव जी के पिता का नाम मेहता कालू राय था और माता का नाम त्रिप्ता देवी था| गुरु नानक देव जी बेदी वंश से सबंध रखते थे| गुरु नानक देव जी की बहन का नाम बीबी नानकी था| गुरु नानक देव जी के पिता किसी राजपूत जिमीदार के पास मुंशी का कार्य करते थे|  जन्म के समय चमत्कार:- सिख धर्म में मान्यता है कि जब गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था, वहां पर जन्म के सम्य एक अलौकिक रौशनी फैल गई थी और वहां पर अनहद स्वर सुनाई पड़े थे| गुरु नानक के खानदानी प्रोहित हरदयाल ने जन्म के सम्य यह घोषणा की थी कि यह बच्चा कोई अवतारी पुरुष है और इसका नाम और प्रसंशा धरती और आकाश दोनों स्थानों में होगी|  गुरु नानक देव जी का बचपन और शिक्षा : गुरु नानक देव जी बचपन से ही प्रभु की भक्ति में मगन रहते थे और वह गरीब लोगों में अन्न और